The Haunting of Bly Manor Review In Hindi

 

The Haunting of Bly Manor Review In Hindi: Mike Flanagan का एक ओर नया हॉरर शो.

the haunting of bly manor review, the haunting of bly manor, netflix horror series, netflix horror show 2020


The Haunting of Bly Manor Review In Hindi: Mike Flanagan ने 2 साल बाद अपना नया हॉरर शो The Haunting Of Bly Manor नेटफ्लिक्स पर उतार दिया हैं. यह एक हॉरर ड्रामा और रोमांटिक शो हैं. Bly Manor 9 अक्टूबर 2020 को रिलीज़ हुआ था.

यह शो The Haunting Of Hill House सीरीज का सेकंड चैप्टर है पर दोनों शो की कहानिया आपस में नहीं जुडी हुई हैं. The haunting Of Bly Manor शो Henry James की नॉवल The Turn of the Screw पर आधारित हैं. 

Plot Of The Show

शो की कहानी साल 1987 से शुरू होती हैं. जहाँ Henry Wingrave अपनी अनाथ भतीजी Flora और भतीजे Miles की देखभाल के लिए Dani Clayton नौकरी की ऑफर करते हैं. Dani उनकी जॉब की ऑफर को ख़ुशी ख़ुशी स्वीकार कर लेती है और वह उनके साथ उनके घर चली जाती हैं.

उनके आलिशान घर में एक हाउसकीपर और एक माली होता हैं जो काफी अच्छे स्वभाव के होते हैं. Dani को Wingrave परिवार के शानदार घर में बहुत अच्छा लगता है, पर वह कई सारी बातो से अनजान थी. जिसके कारण वह भूत प्रेतों के चकर में फस जाती है. Dani को अपनी जान बचने के साथ साथ Flora और Miles की भी बचाना होता हैं. 

Also, Read My Other Posts 

बेस्ट हिंदी हॉरर मूवीज 

कैसे एक 12वी फेल लड़का बना करोडपति 

दुनिया के 10 सबसे महंगे स्मार्टफोन इन हिंदी 

लेटेस्ट एंटरटेनमेंट न्यूज़ 

My thought about Netflix Horror Series The Haunting Of Bly Manor  

वैसे तो The Haunting Of Bly Manor एक कमाल का हॉरर शो हैं, पर यह The Haunting Of Hill House के जितना डरावना और सस्पेन्सिव नहीं हैं. Bly Manor में दर्शको को डराने के लिए कई डरावनी चीजे दिखाई गई हैं जैसे धुए से ढकी नदी, हिलने वाली गुड़िआ, डरावनी परछाईया, और शीशे में डरावने चेहरे। पर इन सारी भूतिया चीजों के बावजूद भी शो के राइटरस इसमें वो डर नहीं दे पाए, जो मैं उम्मीद करके देख रहा था.

Bly Manor में 65% ड्रामा रोमांस और 35% हॉरर हैं. अब अगर मैं इस शो की स्टोरी की बात करू तो वह काफी अच्छी हैं. कहानी आपको अपने साथ लास्ट एपिसोड तक बांधकर रखती हैं.सिनेमेटोग्राफी बहुत आकर्षित हैं. एक्टर और एक्ट्रेस सभी ने शो को हिट करने के लिए अपनी बेस्ट परफॉरमेंस दी हैं. Netflix के इस ड्रामा हॉरर शो The Haunting of Bly Manor Season 1 को IMDB ने 7.4/10 और Rotten Tomatoes ने 87% की रेटिंग दी हैं. यह शो हिंदी में भी उपलब्ध हैं 

Article Sourced By www.snappymovie.com

Comments

Popular posts from this blog

Interstellar Review Hindi

Sample Post

Lenovo V15 Ryzen 5 5500U Laptop Review In Hindi | Should You Buy Or Not Under ₹40,000